November 23, 2024

तस्करी : अंतरराष्ट्रीय बाजार में अति दुर्लभ जीव पैंगोलिन के अंगों की कीमत हैं लाखों रुपये से ज्यादा,तस्करी करते दो भाई सहित सात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

पृथ्वीलाल केशरी

रामानुजगंज/ पुलिस जिला बलरामपुर अंतर्गत साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेमरसोत में दबिश देकर दुर्लभ संरक्षित जीव ‘पैंगोलिन’ का सौदा कर रहे दो भाई सहित सात आरोपियों को धर दबोचा। उक्त जीव को गड़ा धन निकालने में मददगार बताते हुए सौदा करने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जीवित पेंगोलिन तथा खाल भी बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।एसपी टी.आर.कोशिमा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सूरजपुर जिले के कुछ लोग चौकी डौरा क्षेत्र के ग्राम लिलौटी के उमेश ठाकुर की मदद से राजपुर के रामलाल व रामऔतार को अति दुर्लभ संरक्षित जीव ‘पैंगोलिन’ का सौदा करने आने वाले हैं। तब मैंने एएसपी डॉ.पंकज शुक्ला को करवाई करने के निर्देश दिये। डॉ. शुक्ला ने डौरा साइबर सेल,डौरा चौकी व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम की गठित कर कार्रवाईसुरु की फिर संयुक्त टीम ने सेमरसोत के पास दबिश देकर ‘पैंगोलिन’ का सौदा कर रहे सूरजपुर जिले के रमकोला थाना अंतर्गत करवां निवासी 27 वर्षीय जोसेफ लकड़ा पिता मंगलसाय लकड़ा, उसका बड़ा भाई 42 वर्षीय कमलेश्वर लकड़ा, डौरा चौकी अंतर्गत ग्राम लिलौटी निवासी 32

वर्षीय उमेश ठाकुर पिता वीरसाय, 20 वर्षीय परमेश्वर पिता वीरसाय राम,23 वर्षीय रमेश कुमार पिता सिरसाय ठाकुर, राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमदरी निवासी 50 वर्षीय रामलाल पिता स्व. मंगला राम व बूढ़ाबगीचा निवासी 45 वर्षीय रामऔतार पिता स्व.जुठन राम को धर दबोचा। आरोपियों के पास से दुर्लभ जीव की खरीद-बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला। इस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने एक पेंगोलिन जीवित अवस्था में तथा खाल बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39, 44, 48(क), 50, 51 व 52 के तहत कार्रवाई की गई।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उक्त जीव का गड़ा धन निकालने में मददगार बताकर सौदा करते थे। पैंगोलिन सांप और छिपकली के बीच की कड़ी है,जिसका उपयोग चीन, डेनमार्क,थाइलैंड,इंडोनेशिया,सिंगापुर में दवाई बनाने में होता है। इसके अंगों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से भी ज्यादा है।पैंगोलिन दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाला दुर्लभ जीव है,जिसे भारत में भी भारतीय जीव वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची 1 में अति दुर्लभ संरक्षित वन्य जीव के श्रेणी में रखा गया है। यह जीव बाघ,गेंडे के समक्ष संरक्षित है। उक्त कार्रवाई में एसआई अवनीश कुमार श्रीवास,एएसआई राजेंद्र पांडेय,आरक्षक सुधीर सिंह,मंगल सिंह,राजकमल सैनी, प्रदीप साना, राजकिशोर पैंकरा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *