November 22, 2024

झीरम की घटना राजनैतिक षडयंत्र का नतीजा:शर्मा

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता एवं माननीय अजीत जोगी के राजनैतिक सचिव अशोक शर्मा  ने कहा कि झीरम की घटना राजनैतिक षडयंत्र का नतीजा है जिसके फलस्वरूप छ.ग. अग्रिम पंक्ति एवं भविष्य के नेताओं को अपने प्राण देकर शहीद होना पड़ा। अशोक शर्मा ने कहा कि उपरोक्त घटना में जांच हेतु यू.पी.ए. सरकार द्वारा नियुक्त एन.आई.ए. द्वारा षडयंत्र की जांच नहीं की गई है। षडयंत्र परिर्वतन यात्रा में हमेशा सम्मिलित रहने वाले भूपेश बघेल, चरणदास महंत एवं ररिन्द्र चैबे जो कि हर समय परिवर्तन यात्रा के साथ स्व. नन्दकुमार पटेल के साथ सम्मिलित रहे उक्त दिनांक को जब परिवर्तन यात्रा दरभा गई उस दौरान वे क्यों नहीं गये? इसकी भी जांच होनी चाहिए। मध्यप्रदेश के एक नेता की भूमिका की जांच एवं उस दौरान के फोन काॅल की जांच भी होनी चाहिए।शर्मा ने कहा कि  अजीत जोगी के हैलीकाप्टर के हैलीपैड पर  के इंतजाम क्यों नहीं किये गये , क्यों हैलीकाप्टर घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डालकर मंडराता रहा, कही इसके पीछे भी तो माननीय अजीत जोगी जी के साथ भी घटना कारित करने का षडयंत्र तो नहीं था? सरकार द्वारा पूर्व मंत्री को प्रदत्त प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा हैलीपेड पर क्यों नहीं की गई ? हैलीकाप्टर उतारने के लिए शासन द्वारा स्मोक की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? ओपनिंग पुलिस पार्टी द्वारा रोड का सर्वे क्यों नहीं किया गया? नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव जो कि उक्त यात्रा में सम्मिलित थे, वे अन्य लोगो को छोड़कर कैसे अलग हुए? क्या उन्हें जानकारी थी ? की जांच शर्मा ने कहा  की उपरोक्त घटन के पश्चात पार्टीगत लाभ सत्तारूप पार्टी व विपक्ष के किन किन नेताओं को मिला ? इसकी भी जांच आवश्यक है,जो कि राजनैतिक षडयंत्र को स्पष्ट कर सकता है अशोक शर्मा ने कहा कि आप्रसांगिक पार्टी छ.ग. में साठगाठ व सी.डी. पार्टी के कुछ नेताओं का समूह बनकर रह गया  उक्त घटना में भी इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता । पूर्व में इन्हीं बिन्दुओं के संबंध में राज्यपाल महोदय को ज्ञापन किदया गया था किन्तु डक्त ज्ञापन पर किसी प्रकार की कार्यवाही आज तक नही की गई है। यह भी जांच का विषय है । शर्मा ने कहा कि आप्रसांगिक पार्टी कांग्रेस घटना केवल बयान बाजी तक ही रख सत्तारूल भाजपा के साथ नुराकुश्ती के खेल का प्रवंच रख रही है मीडिया में बयानबाजी तक सीमित है।  जोगी ने यहा तक कह दिया की जनता कांग्रेस छ.ग. की सत्ता में काबिज होगी, झीरम हमले में शहीद लोगों के नाम पर स्कूलों का नाम करण किया जायेगा और उन्हें सच्ची श्रद्धांजली दी जाएगी और अप्रसांगिक पार्टी जो कि भाजपा के साठ गाठ में मसगुल है के द्वारा घायल हुए लोगो को और मृत शहीद के परिवार के सदस्यों को उचित सम्मानजनक नौकरी तक नहीं दिला सकी। अशोक शर्मा ने कहा कि अप्रसांगिक पार्टी षडयंत्र सी.डी. का एक समूह जो कि अभी हाल में ही महासमुन्द में अपनी पार्टी के अध्यक्ष के विरूद्ध की स्कैण्डल खड़ा कर दिया । छ.ग. विधानसभा के युवा विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में झीरम हमले की सीबीआई जांच के लिए क्या अप्रसांगिक पार्टी कांग्रेस विधानसभा की कार्यवाही  का बहिष्कार करने में सहयोग करेगी ? या फिर विधायकों के वेतन बढ़ोत्तरी एवं शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण मुददों के साथ सत्तापक्ष के साथ साठगाठ कर लेगी, जिसका की युवा विधायक ने विरोध किया और सत्तापक्ष के साथ मिलकर अप्रसांगिक पार्टी कांग्रेस विधानसभा में मेज थपथपाई । अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता सही तथ्य जानना चाहती है । सीबीआई जांच करवाई जाए अन्यथा सरकार बनने पर जनता कांग्रेस छ.ग. सी.बी.आई. जांच करवा कर इस राजनैतिक षडयंत्र का पर्दाफास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *