हत्या के आरोपी को पकड़ने में खडगवा पुलिस को मिली सफलता
नसरीन अशरफ़ी प्रदेश प्रतिनिधि
जोगी एक्सप्रेस
कोरिया जिले के खड़गवां थाने में लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई घटना को पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी जांच के दौरान पुलिस को दोनो आरोपी देवलाल बैगा एवं शम्भू बैगा के विरुद्ध सबूत मिलने पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस द्वरा मर्ग कायम कर जांच के दौरान कुछ संघ्यात्मक साक्छ मिलने से यह घटना हत्या प्रतीत हो रहा था पुलिस ने जब इसकी जांच बारीकी से करना प्रारंभ किया तो सब सबूत सामने आने लगे घटना से समय आरोपियो द्वारा जो सबूत मिटाने की कोसिस की गई थी उसे पुलिस ने खोज निकाला तीन वर्ष पूर्व हुई यह हत्त्या को आरोपियो के माध्यम से मर्ग प्रतीत कराया जा रहा था पर पुलिस के द्वारा आस पास के लोगो से पूछताछ करने पर यह पता चला की मृतक राहुल बैगा के घर में पूजा में बकरा पूजाई कार्यक्रम था उस कार्यक्रम में तीनों ने खूब शराब का सेवन किया था शराब के नशे में तीनों तलाब में नहाने चले गए जहाँ उनका आपस में विवाद हो गया मृतक राहुल बैगा को आरोपी देवलाल बैगा एवं शम्भू बैगा ने पानी में डूबा कर मौत के हवाले कर दिया मृतक के चप्पल और कपड़े को जमीन में दफना दिया गया था गांव में यह बात फैला दी राहुल बैगा अत्यधिक शराब के सेवन करने से पानी डूब गया और उसकी मौत हो गई पर पुलिस द्वारा गांव के लोगो से पूछताछ करते ही दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
इनका कहना है…..
पुलिस ने तीन वर्ष पूर्व हुई मर्ग को हत्त्या में तबदील कर दोनों आरोपी देवलाल बैगा और उसके साथी सम्भु बैगा को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है वही सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरिक्षक ने खड़गवां पुलिस को दस हजार नकद इनाम की घोषणा की है।