रायपुर,माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार नगर निगम रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के पीलिया प्रभावित और पीलिया संभावित वार्डो में 25 जून से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों के बीच पीलिया से संबंधित गहन व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। यहां के निवासियों को साफ स्वच्छ एवं उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है। क्लोरिन की टेबलेट निःशुल्क वितरण किया जा रहा है तथा संभावित लोगों के रक्त की जांच भी की जा रही है।
सचिव, राजस्व एवं राज्य आपदा प्रबंधन के प्रमुख श्री एन.के. खाखा ने रायपुर शहर के स्वास्थ्य शिवरों में भ्रमण किया और स्वास्थ्य शिविरों में दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मोवा, राजातालाब, खोखोपारा, चंगोराभाठा, भनपुरी वार्ड के शिविर स्थल मेें जाकर लोगों से चर्चा की और रक्त परीक्षण करवाने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (शहरी स्वास्थ्य) डॉं. प्रदीप टंडन, रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. के. शांडिल्य, डॉं. आर. के. चन्द्रवंशी नोडल अधिकारी आई.डी.एस.पी., डॉं. वी.के. मिश्रा, नगर निगम से जोन-2 के इंजीनियर स्वच्छता दुत एवं इंजीनियर अतुल बंसल भी उनके साथ थे। श्री खाखा ने प्रभावित एवं संभावित इलाकों में जल और जल स्त्रोतों के जांच के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा स्वास्थ्य विभाग को संभावित मरीजों के खून जांच एवं समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये।