अन्तर्राजिय चंदन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,एस.पी. कोसीमा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा
पृथ्वीलाल केशरी
रामानुजगंज, पुलिस जिला बलरामपुर अंतर्गत पुलिस चौकी बरियो में अन्तर्राजिय चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आज प्रेस कान्फ्रेंस में जिले के पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा ने बताया कि अन्तर्राजिय चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह के आरोपियों को ककना चौक बरियों के पास मुखबिर की सूचना पर 25 जून को घेराबंदी कर सभी तीनो आरोपियों को पकड़ा गया था।सभी आरोपी अन्तर्राजिय गिरोह से ताल्लुक रखते है जो बैकुंठपुर के तलवापारा से चन्दन की लकड़ी को काट कर बनारस में ग्राहक तलाश कर बेचते थे,और कई सालों से चन्दन की लकड़ी के तस्करी के कारोबार कर रहे थे।आरोपियों में मुख्य रूप से जिला सूरजपुर निवासी भरोसा राम पिता साधारण राम जिला कोरिया निवासी विनय कुमार मिंज पिता स्व शिवलाल मिंज व जिला कोरिया निवासी दिनेश टोप्पो पिता जनोहर टोप्पो मुख्य सरगना है।पुलिस ने 75 की.ग्रा.चन्दन की लकड़ी सहित एक प्लेटिना बाइक नंबर CG16CH 5491 व 2 नग आरी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।जप्त चंदन लकड़ी की कीमत लगभग डेढ लाख रुपये बताई जा रही है।इस कार्यवाही में एएसपी डॉ.पंकज शुक्ला, डीएसपी एन.एल.घृतलहरे के मार्गदर्शन में बारियो पुलिस चौकी प्रभारी रूपेश नारंग,प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी,योगेंद्र जयसवाल,शैलेन्द्र तिवारी,सन्तराम वर्मा,विजय गुप्ता,राजू कुजूर,नरेंद्र कस्यप,शिवलाल कुजूर,एवम साइबर सेल मे सुधीर सिंह,मंगल सिंह,राजकमल सैनी,प्रदीप राणा राजकिशोर मुख्य रूप से सक्रिय रहे।