नोट बंदी के दौरान सहकारी बैंक मर्या0 बिलासपुर में 50 करोड 29 लाख रूपये का काला धन बैंक की मिलीभगत से हुआ जमा:JCCJ ने बैक का किया घेराव
बिलासपुर ,शहर/ग्रामीण जनता कांग्रेस जे के द्वारा दिनांक 25.06.2018 को जिला सहकारी बैंक नेहरू चैक का घेराव किया गया। घेराव मुख्य रूप से नोट बंदी के दौरान 10 नवम्बर 16 से 14 नवम्बर 16 के बीच अर्थात् 5 दिनों में जिला सहकारी बैंक मर्या0 बिलासपुर में लगभग 50 करोड 29 लाख रूपये का काला धन जमा किया। उक्त 50 करोड 29 लाख रूपये बैंक की मिलीभगत से अंजाम दिया गया, इसी तरह से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न शाखा के द्वारा 280 करोड रूपये जमा कराने गये है, जो कि कालाधन है। उक्त धन आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए जमा कराये गये है, ऐसा प्रतीत होता है, जहां एक ओर नोटबंदी के दौरान आम आदमी को नोट बदलवाने हेतु काफी मसक्कत करन पड़ता था, और बैंक द्वारा जिस तरह से पूरे छत्तीसगढ़ में 280 करोड रूपये आनन-फानन में जमा कर लिया गया है वह संदेह की परीधी में है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ यह मांग करती है कि उक्त धन राशि किन-किन खातेदारों के है उनका नाम उजागर करें तथा उक्त राशि को खेतीहर मजदूर किसानों की कृषि ऋण को माफ करते हुए समयोजन करें, तथा उक्त राशि को जिन खातेदारोंके खाते में जम किया गया है उनके उपर भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाये।
उक्त मांगों केा लेकर सहकारी मर्यादित बैंक नेहरू चौक शाखा बिलासपुर का घेराव का मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया तथा मांग की गई कि ज्ञापन में दिये गये मांगों का निराकरण 7 दिनों के भीतर नही किया गया तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी अध्यक्ष ग्रामीण, विश्वंभर गुलहरे अध्यक्ष शहर, बृजेश साहू प्रत्याशी बिलासपुर, साजी मैथ्यु अल्पसंख्यक विभाग, जीतू ठाकुर शोशल मीडिया प्रभारी, टिकेश प्रताप सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ छात्र संगठन, विक्रांत तिवारी प्रवक्ता, कृष्ण कुमार निर्णेजक, मालिकराम डहरिया, राजेश्वर भार्गव, लक्ष्मी भार्गव, चन्द्रप्रकाश कुर्रे, सत्येन्द्र गुलहरी, प्रशांत त्रिपाठी, गौरव अग्रवाल, दिनेश यादव, सूरज मिश्रा, विजय दुबे, शिवा माली, मेडी यादव, रवि निशात कक्कू, राहुल पहुचेल, नीलेश मान्डेवार, पवन सिंह, सुमित ललपुरे, बृजभान टंडन, पवन सोनी, रोहित अनंत, राज बहादूर, शुभम दास, राज बंजारे, विनोद बंजारा, मोबिन खान, वाहक खान, राजकुमार साहू, आकाश दुबे, कुंती उइके, शकुंतला ठाकुर, आलोक ठाकरे, सुधीर गोदरे, सागर मंकेश्कर, नीशु मसीह, संतोष मेश्राम, सुनील सिंह, ऋतु राज, अर्जुन कौशिक, रूपेश सिंह, रघुराज, चिंता देवी सिंह, केशव प्रसाद खुटे, पुष्पा नायक, राधा चैहान, गोकुल नायक, चन्द्रभान नायक, शीला मिरी, संजय मिरी, धनेश बांधे, मनोज ननहेर, बाबा भाई, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।