November 23, 2024

स्वच्छता सर्वेक्षण पर दूसरे पायदान पर रहा नगर पंचायत कसडोल, सीएमओं ने नगरवासियों का जताया आभार…

0


(भानु प्रताप साहू- 9584860177)
बलौदाबाजार/कसडोल । स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर पंचायत कसडोल को जिले में दूसरा स्थान एवं ईस्ट जोन ( छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल , उड़ीसा , झारखण्ड ,एवं असम ) जिसमें एक लाख से कम जनसंख्या वाले नगरीय निकायों में 86 स्थान प्राप्त हुआ है।इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए नगर पंचायत सी एम ओ ने नागरिकों , जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों एवं नगर के बुद्धिजीवी वर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है। पूरे देश भर में  पहले  स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम शासन स्तर पर किया गया । स्वच्छ भारत अभियान से आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति कितनी जागरूकता आई यह जानने केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश भर में एक साथ ” स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 ” चलाया गया ।इसके लिए दिल्ली की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों के सभी नगरीय निकायों के स्वच्छता अभियान की सूक्ष्मता से सर्वेक्षण किया ।दिल्ली की टीम के सर्वेक्षण में पूरे देश मे छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 4000 अंक निर्धारित किया गया था जिसमें नगर पंचायत कसडोल ने 2552 अंक प्राप्त कर ईष्ट जोन में 86 वाँ स्थान प्राप्त  हुआ है । ईष्ट जोन में कुल 6 राज्य जिसमें छत्तीसगढ़ ,झारखंड ,उड़ीसा ,बिहार ,पश्चिम बंगाल और असम  शामिल हैं। इसके अलावा जिले में कुल 9 नगरीय निकायों में कसडोल नगर पंचायत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त होने पर नगर पंचायत सी एम ओ सतीष यादव ,नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे एवं स्वच्छता निरीक्षक व्ही पी गहरवाल ने स्वच्छता अभियान में शामिल स्वच्छता मित्रों ,सफाई कर्मचारियों ,आम नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों , बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता अभियान को हमेशा सहयोग प्रदान करने की अपील की है।नगर पंचायत कसडोल को मिले गौरवपूर्ण उपलब्धि से गदगद स्वच्छ भारत अभियान में शामिल स्वच्छता मित्रों ने नगर में रैली निकाली और आम नागरिकों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *