युवा क्रांति संघटन के सदस्यों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
*(भानु प्रताप साहू- 9584860177)*
*कसडोल*। एक तरफ वन विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम स्तर से लेकर मुख्यालय पर सभा आयोजित कर लोगों को वृक्षों की संरक्षण हेतु प्रेरित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विकाशखण्ड कसडोल की ग्राम खर्री में युवा क्रांति संघटन के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण को लेकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे आस-पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण को लेकर युवा क्रांति संघटन के सदस्यों की जमकर तारीफ हो रही है विदित हो कि ग्राम के युवा संघटन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण सहित वृक्षों की अवैध कटाई से ताफमान की अचानक बढ़ जाने से चिंतित है बढ़े तापमान को कम करने सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम स्तर पर ही 150 पौधे लगाने का लक्ष्य युवा क्रांति संघटन के सदस्यों द्वारा पहल किया जा रहा है युवा क्रांति संघठन के सदस्य कमलेश्वर दास ने बताया कि आज वृक्षों के कटाई के कारण समूचा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में पल रहा है जिससे पहले गर्मी की अपेक्षा वर्तमान समय में वृक्षों के कटाई के कारण गर्मी का अहसास बढ़ गया है यदि हमारे गांव में 150 पौधा, फलदार, औषधीय युक्त लगाया जाता है तो यह पौधा भविष्य में निश्चित रूप से हमारे गांव के तापमान को कम करेगा इसी उद्देश्य से हमारी युवा क्रांति संघटन के सदस्य दीपक, सुनील, रामनारायण, दिनेश, मनोहर, ईश्वर, मुनीन्द्र एवं रामेश्वर द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।