“अध जल गगरी छलकत जाये” सरोज पांडे का घमंड हर्ष और अभिमान उनको ही मुबारक हो राहुल गांधी की सरलता और विनम्रता कांग्रेस की धरोहर है:त्रिवेदी
रायपुर/ सरोज पांडे के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सरोज पांडे खुद को महाज्ञानी समझती होगी। सरोज पांडे का घमंड दर्प अभिमान उनको ही मुबारक हो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सरलता सहजता और विनम्रता कांग्रेस की धरोहर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर नकारात्मक टिप्पणियां करके सरोज पांडे “अध जल गगरी छलकत जाये” की कहावत को चरितार्थ कर रही है। संसार में बड़े से बड़ा व्यक्ति भी अनपढ़ व्यक्ति से भी कुछ न सीख सकता है। कोई ऐसा महाज्ञानी नहीं है जो दावा कर सके उसे सब कुछ आता है। व्यक्ति जिंदगी से सीखता है, जिंदगी भर सीखता है। सीखने की प्रक्रिया जीवन भर चलती है। मानवीय मूल्यों का ज्ञान ही मानव को सिखता है। सरोज पांडे मानवीय मूल्यों का ज्ञान खो बैठी है और इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी कर बैठी है। पूरे प्रदेश में और पूरे देश में जनमानस में सरोज पांडे जी की टिप्पणी की विपरीत प्रतिक्रिया हो रहे है।