भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मतदान केंद्र पर मनाएगी बलिदान दिवस : दिलीप पांडे
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य परम श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए बलिदान और उनकी प्रखर राष्ट्रवादी सोच और विचारधारा को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी उमरिया जिले के दसों मंडलों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर बलिदान दिवस मनाया जाएगा। एवं श्रद्धेय श्यामा प्रसाद जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रखर राष्ट्रवाद की अवधारणा एवं समाज के लिए मुखर्जी जी के योगदान को याद रखना चाहिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के महामंत्री दिलीप पांडे ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष मनीष सिंह के आह्वान पर बलिदान दिवस जो कि भारतीय जनता पार्टी का निर्धारित कार्यक्रम होता है जिसके तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्येक इकाई इस कार्यक्रम को अपने मतदान केंद्र में आयोजित कर पंडित मुखर्जी के बलिदान को याद करेगी। आज भारतीय जनता पार्टी जो कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है वह कहीं ना कहीं पंडित मुखर्जी के आशीर्वाद और प्रेरणा का केंद्र है। जिला अध्यक्ष मनीष सिंह समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बलिदान दिवस के कार्यक्रम को सफल बनावे और अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बने।