राहुल का नहीं समूचे मंदबुद्धि समाज का अपमान किया है सरोज ने : प्रेमशीला नायक
*(भानु(अमित) प्रताप साहू- 9584860177)*
*बलौदाबाजार*। प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रेमशीला नायक ने सरोज पांडेय के बयान की निंदा की है ज्ञात हो कि हाल ही में सरोज पांडे द्वारा एक कार्यक्रम में कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी को मंद बुद्धि का व्यक्ति बताया था जिस बयान का कटाक्ष करते हुऐ श्रीमती नायक ने कहा सीखने की कोई उम्र नहीं होती है सीखना एक व्यापक सतत् एवं जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है मनुष्य जन्म के बाद ही सीखना प्रारंभ कर देता है और जीवन के अंतिम क्षण तक सीखता रहता है। श्रीमती नायक ने आगे कहा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के सीखने की क्रिया उनके बड़प्पन को दर्शाता है लेकिन सत्ता और पद के नशे में शराबोर सरोज पांडे का ओछा बयान अधजल गगरी छलकत जाए जैसे कहावत को चरितार्थ करता है। सुश्री पांडे को अपने बड़े बुज़ुर्गों एवं पार्टी के आला नेताओं से कुछ सीखने की आवश्यकता है श्रीमती नायक ने बताया कि दुर्ग में आयोजित बुद्धीजीवियों की सभा में राहुल गांधी को मंद बुद्धि का कहना ही सरोज पांडे के अल्प बुद्धि का प्रमाण है। तथा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं अपने आकाओं को ख़ुश कर राष्ट्रीय संगठन में अपना क़द बढ़ाने के लिए किया है। वहीं ये केवल राहुल का ही अपमान नहीं है बल्कि समूचे मंदबुद्धि समाज का अपमान है। श्रीमती नायक ने महिला कांग्रेस की ओर से घोर निंदा करते हुए अपने इस बयान के लिए सुश्री पांडे को सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगते हुये बयान वापिस लेने को कहा है।