November 23, 2024

जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार गिरने पर केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in D:\INETPUB\VHOSTS\jogiexpress.com\httpdocs\wp-content\themes\covernews\inc\hooks\blocks\block-post-header.php on line 43

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने के फैसले को लेकर आज बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने राज्य को बर्बाद कर दिया है.

बीजेपी की घोषणा के बाद केजरीवाल ने कई ट्वीट किए. इनमें उन्होंने नोटबंदी का भी जिक्र किया. केजरीवाल ने ट्वीट किया , ‘‘ बर्बाद करने के बाद बीजेपी कश्मीर में गठबंधन से बाहर हो गई.

क्या बीजेपी ने हमसे यह नहीं कहा था कि नोटबंदी से कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूट गयी ? तब क्या हुआ ?’’

गौरतलब है कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ जम्मू कश्मीर में करीब तीन साल तक गठबंधन सरकार में रहने के बाद सरकार से समर्थन वापसी की आज घोषणा कर दी. बीजेपी ने कहा कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के चलते सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था.

कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन देने से मना किया
इस बीच कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन ना देने का एलान किया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम बनी आजाद ने कहा, ”जो कुछ भी हुआ वह अच्छा है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत मिलेगी.

बीजेपी ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया और अब उन्होंने समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी-पीडीपी के तीन साल के शासन के दौरान सबसे अधिक सुरक्षाबलों और कश्मीरी नागरिकों की मौत हुई है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *