अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट का आगाज 19 जून 2018 से
प्रतियोगिता की सारी तैयारिया पूरी।संजय सिंह
चिरमिरी। अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 19-6-2018 दिन मंगलवार को शायं 7 बजे से हीरागिर स्टेडियम हल्दीबाड़ी
चिरिमिरी में होने जा रहा है ,उक्त आशय की जानकारी देते हुए खेल परिषद चिरमिरी के संयोजक श्री संजय सिंह जी बताया कि अंजनहिल खदान में शहीद हुए वीर श्रमिकों के शहादत को याद रखते हुए प्रत्येक वर्ष अंजनहिल शहीद
स्मृति राज्य- स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहाशिक स्टेडियम में किया जाता रहा है, इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी टीमें हिस्सा लेती है,
इस वर्ष भी प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है जिससे बीसीसीआई के द्वारा निर्धारित सभी नियमों का अनुपालन किये
जाते हुए एस.ई.सी.एल. के सहयोग से नए विद्युत टावर खंभे के निर्माण से दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता का शानदार शुभारम्भ आतिशबाजी एवं रंगारंग
कार्यक्रम के साथ होगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 55555 /- रुपए नगद,
ट्रॉफी, सभी खिलाड़ियो को व्यतिगत पुरुस्कार एवं उप विजेता टीम को 25555
/- रुपए नगद ,ट्रॉफी, सभी खिलाड़ियो को व्यक्तिगत पुरुस्कार के साथ मैन ऑफ
द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन ,बेस्ट ऑलराउंडर,बेस्ट विकेटकीपर,
बेस्ट कैच के साथ प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी प्रदान
किया जाएगा साथ- साथ सर्वश्रेष्ठ दर्शक,सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम, युवा
खिलाड़ियो को भी विशेष पुरुस्कार दिया जायेगा।प्रतियोगिता के सफल आयोजन
हेतु आयोजक खेल परिषद चिरिमिरी के सभी सदस्य अध्यक्ष संजय सिंह के
नेतृत्व में सक्रियता से कार्य कर रहे है।
अपील
खेल परिषद चिरमिरी के संयोजक संजय सिंह द्वारा क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिक गणो से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उक्त आयोजन में अपनी उपस्थित एवं मार्गदर्शन के साथ अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।