December 5, 2025

जमीन सीमांकन के दौरान हुई मारपीट ,एक की हालत नाजुक 

0
IMG_20180615_121548
अजय तिवारी
सूरजपुर :   ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पँचायत धुर में जमीन सीमांकन के दौरान हुआ  खूनी संघर्ष ,जिसमे शशि जायसवाल  को  गम्भीर चोटे आई है जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी द्वारा  मेडिकल कालेज अम्बिकापुर  रिफर किया गया
वहीं सूत्रों ने बताया की सीमांकन में उपस्थित  राजस्व अमला मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से निकल लिए नही तो उनके साथ भी अप्रिय घटना घट सकती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *