November 23, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

0
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर में आयोजित किया गया शिविर
सुरजपुर जिले के प्रतिष्टित समाजसेवी अजय गोयल ने किया आयोजन
अजय तिवारी
सूरजपुर . 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन सूरजपुर जिले के प्रतिष्टित समाजसेवी एवं जिला सहकारी बैंक सरगुजा के डायरेक्टर अजय गोयल ने भारत माता की तस्वीर पर फूल अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों से आये पदाधिकारियों एवं सदस्य समेत अन्य युवकों ने रक्तदान किया। इस दौरान श्री अजय गोयल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एकात्म मानववाद से प्रेरणा लेते हुए यह आयोजन किया गया। जिस प्रकार रक्त के अभाव में जरूरतमंदों को जिंदगी और मौत से जूझते हुए देखा जा रहा है। उससे प्रतीत होता है कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए। शिविर के दौरान दर्जनों युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर मिसाल कायम किया। रक्त संग्रह का कार्य बिश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टरों एवं स्टाफ द्वारा किया गया। इस दौरान श्री गोयल की ओर से सभी रक्तदाताओं के लिए फ्रूट जूस और नाश्ता की व्यवस्था की गई थी रक्तदान में विशेष रूप से  अशोक गुप्ता,एजाज अहमद,विजय कुर्रे,संदीप सरकार ,दलवीर सिंह विनोद ठाकुर,देवाशीष डॉक्टरों की टीम एवं स्टाफ की टीम में डॉ जी.के सिन्हा ,डॉ प्रशांत सिंह,डॉ मनोज लहरी,डॉक्टर रश्मि,कुमारी पूनम केसरी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शोभनाथ राजवाड़े बाबुल सेन,देवधन बिझिया संजय नेताम,नेपाली,नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *