कराते एवं डांस की निःशुल्क ट्रनिंग के द्वितीय चरण का समापन
कराटे में आत्म रक्षा और नृत्य कला की बेसिक गुर सीखा बच्चों को मिला पुरस्कार
रायपुर। शहर जिला साहू समाज के नेतृत्व में 6 जून से 9 जून तक चार दिवसीय निःशुल्क कराते एवं डांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण संतोषी नगर स्थित कर्माधाम कृष्णा नगर रायपुर में संचालित हुआ। इस कार्यक्रम समापन 10 जून को किया गया।
इस प्रशिक्षण में कराते प्रशिक्षक भाविका साहू राष्ट्रीय खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट ने शाम चार बजे से पाॅच तक प्रतिदिन बच्चों को आत्मरक्षा के बेसिक टिप्स में बच्चों को स्टेप किक का प्रेक्टीस कराया । डांस प्रशिक्षक दीपक साहू कोरियोग्राफर मुंबई ने प्रतिदिन शाम पाॅच से सात बजे तक डांस की बेसिक गुर सिखाया। इस कैंप मे 20 लड़के एवं 30 लड़कीयो के ग्रुप ने इस प्रशिक्षण का लाभ लिया।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्यअतिथि राधेश्याम साहू इंजीनियर एवं अध्यक्षता मेघराज साहू अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रतिभागी बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा रखा गया। जिसमें बालिका वर्ग से प्रथम कु सृष्टि साहू, द्वितीय खुशी साहू एवं तृतीय रूचिथा साहू को पुरस्कार मिला। बालक वर्ग से प्रथम धनंजय साहू, द्वितीय सोमनाथ साहू एवं तृतीय अनिमेष रहें।
समापन समारोह में शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष मेघराज साहू अध्यक्ष, कार्यकारी महिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष सुंदरलाल साहू, महासचिव नारायणलाल साहू , उपाध्यक्षा श्रीमती चित्रलेखा साहू, संयुक्तसचिव सोमनाथ साहू, उपाध्यक्ष अजय साहू, कैलाश साहू, अश्विनी साहू, नोहर साहू, शिवप्रसाद, सुशील, सनत साहू, मनहरण, सावित्री साहू, सुधा साहू, सुरेश साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में मेघराज साहू अध्यक्ष ने कर्माधाम के विकास में सहायक भूमिका निभाने वाले सभी सहयोग को धन्यवाद देते हुए एक वर्ष में भब्य कर्मा माता मंदिर निर्माण होने की जानकारी दी। मुख्यअतिथि राधेश्याम साहू इंजीनियर ने पूर्णतः समाज को सहयोग करने के लिए उपस्थित समूह को आव्हान किया।