मुख्यमंत्री को किसानों ने भेंट किया ’साराडीह चाय’ का पैकेट
डॉ. सिंह ने चाय की खेती करने वाले किसानों को दी शुभकामनाएं
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान आज जिला मुख्यालय जशपुर में आयोजित विकास प्रदर्शनी के स्टाल में जशपुर जिले के ग्राम साराडीह के किसानों से मुलाकात की। ये किसान अपनी जमीन पर चाय की खेती कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों का हालचाल पूछा। डॉ. सिंह को किसानों ने बताया कि गांव में पैदा की गई चाय की ब्रॉडिंग साराडीह चाय के नाम से की गई है। किसानों ने मुख्यमंत्री को साराडीह चाय का पैकेट भेंट किया। किसानों ने यह भी बताया कि इस चाय की दो किस्मों ग्रीन टी और सामान्य चाय की बिक्री की जा रही है। मुख्यमंत्री ने किसानों को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के साराडीह गांव में स्थानीय किसानों की भागीदारी से वन विभाग द्वारा 20 एकड़ में चाय की खेती शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के स्टॉल में इस चाय बागान के मॉडल का अवलोकन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं खनन राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, राज्य सभा सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव, सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजशरण भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।