October 23, 2024

तेंदूपत्ता फड़ मुंशी द्वारा  ग्रामीणों से किया जा अतिरिक्त तेंदूपत्ता गड्डी की जबरन वसूली ,ग्रामीणों में आक्रोश  

0
 सुरजपुर,अजय तिवारी :  जिले के वनांचल क्षेत्र चाँदनी   बिहारपुर के ग्राम कछवारी में फड़ मुन्सी की दबंगई से  इस कदर खुले आम चल रही है की  उसके द्वारा ग्रामीणों से जबरन अतिरिक्त तेंदूपत्ता गड्डी की वसूली की जा रही ।
तेंदूपत्ता तोड़ने वालो का कहना है की सही तेंदूपत्ता लाकर गड्डी बांधने के पश्चात लाये जाने के वावजूद भी हर कार्ड पर 50 से 100 गड्डी  फड़ मुंसी द्वारा काट लिया जाता है जो की  पिछले कई सालो से चलता आ रहा है।जिस कारण  तेंदूपत्ता तोड़नेवालो  को  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा  है लेकिन फिर भी वह चुपचाप सब कुछ सहन करने को विवश है ।
ग्रामीणों ने बताया की   तेंदूपत्ता की प्रति 100 गड्डी  कि कीमत 250 रु है जो की फड़ मुंशी द्वारा मनमानी रूप से काट लिया जाता  है और इसका विरोध करने पर   कार्ड से नाम काट देने की धमकी दी जाती है ।
ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला कलेक्टर महोदय  से तत्काल जांच कर आवश्यक  कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *