विकास यात्रा में एवरेस्ट विजेता राहुल गुप्ता का हुआ सम्मान
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की इन दिनों चल रही प्रदेश व्यापी विकास यात्रा की विशाल आमसभा में आज सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर में एवरेस्ट विजेता श्री राहुल गुप्ता का सम्मान किया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और राज्य सभा सांसद श्री अमित शाह ने उन्हें संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह और श्री शाह ने श्री राहुल गुप्ता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि श्री गुप्ता छत्तीसगढ़ राज्य के इकलौते ऐसे पर्वतारोही है जिन्होंने अत्यंत विसंगत परिस्थितियों में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कहे जाने वाले भारत के मुकुट हिमालय पर्वत माऊण्ट एवरेस्ट पर विगत 14 मई 2018 को न केवल फतह की, बल्कि वहां पहंुचकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा तथा छत्तीसगढ़ शासन के राज्य चिन्ह से अंकित परचम फहराया। यह उपलब्धि हासिल करते हुए श्री राहुल ने देश तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया। श्री राहुल ने हिमालय पर्वत पर पहुंचकर राज्य की विकासपरक गतिविधियों को एवरेस्ट की ऊंचाई से पूरी दुनिया में पहुंचाने का नेक काम भी किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, पर्यटन मंत्री श्री दयाल दास बघेल, राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, लोक सभा सांसद श्री कमल भान सिंह, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।