October 23, 2024

सरगुजा में महामाया की पावन धरा पर शिक्षा कर्मियों  के संविलियन की घोषणा स्वागत योग्य है : रंजय सिंह

0
अम्बिकापुर (अजय तिवारी) : विकासयात्रा के दौरान अंबिकापुर पहुचे मुख्यमंत्रीं रमन सिंह ने जैसे ही  घोषणा किया कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा यह घोषणा होते ही शिक्षाकर्मियों में ख़ुशी की लहर फ़ैल गई। शोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षाकर्मी अपनी खुशी व मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करने लगे।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने संविलियन की प्रारंभिक घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त आंदोलनरत शिक्षाकर्मी साथियो के हमारे सपनों को मूर्त करने का प्रयास हुआ शुरू,इसके लिए सभी संघर्षशील साथियो को बधाई -बिना वर्ष बन्धन किये वेतन विसंगति दूर करते हुए समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जल्द जारी करे माननीय मुख्यमंत्री जी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को लेकर आज बड़ी घोषणा की है। उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द की कैबिनेट की बैठक में इसका आदेश लाया जाएगा।
विदित हो की  छत्तीसगढ़ में कार्यरत लगभग 1,80000 शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। वहीं मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा था।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह ने मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करते हुये मांग कि है कि अब बिना किसी विसंगति के संविलियन का आदेश जल्द जारी करें।हर शिक्षाकर्मी आज प्रदेश के मुखिया की ओर संविलियन की आस टिकाए बैठा था । ऐसे समय में सरगुजा की धरती से संविलियन की घोषणा करना हम सभी सरगुजा के शिक्षाकर्मियों के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *