November 23, 2024

जोगी की पेशकश का नतीजा संवीलियन -रिजवी

0
रायपुर/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में शिक्षाकर्मियों कोे संवीलियन की मांग को मनवाने के लिये 14 साल तक जद्दोजहद करना पड़ा तथा आन्दोलनरत शिक्षाकर्मियो ंको शासन व प्रशासन की अकल्पनीय ज्यादती एवं अमानवीय यातनाओं का सामना करना पड़ा तब जाकर प्रदेश सरकार का दिल पिघला। शिक्षाकर्मियों को हड़ताल के दौरान जिन असहनीय तकलीफों एवं यातनाओं का सामना करना पड़ा वह उनके दिलोदिमाग पर हमेशा ताजा रहेगा।
रिजवी ने कहा है कि प्रदेश सरकार को शिक्षाकर्मियों की संवीलियन की मांग को पूरा करने बाध्य होना पड़ा क्योकि जकांछ के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने हड़तालरत शिक्षाकर्मियों के बीच जाकर उनकी मांगो को समर्थन करते हुये धरना स्थल पर ही स्पष्ट घोषणा कर दी थी कि जकांछ सरकार के सत्ता में आते ही उनकी  मांगों की संवीलियन की फाइल पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही पहला हस्ताक्षर करेगें। श्री जोगी की इस कारगर पेशकश ने रमन सरकार के कान खडे़ कर दिये तथा प्रदेश सरकार को संवीलियन का आदेश पारित करने की सहमति की घोषणा करने बाध्य कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *