मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,पड़ोसी राज्य से गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश,आरोपी जेल दाखिल
रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम करचा में 02 जून को हुए मोटर सायकल चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में चोरी किये गए मोटर सायकल समेत एक चोर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। ग्राम करचा में रमेश खलखो पिता वृक्षा खलखो की हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी 15 सीक्यू 9110 उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत रमेश ख़लको ने थाना चांदो में दर्ज कराई थीं। थाना प्रभारी उमेश बघेल ने अपने सूचना तंत्र को चोरी हुई मोटर सायकल के सम्बंध में जानकारी एकत्र करने के कहा। चांदो थाना क्षेत्र के ही ग्राम सोनवर्षा निवासी मंगरु तिग्गा का दामांद जेम्स लकड़ा उक्त चोरी की मोटर सायकल के साथ सीमावर्ती राज्य झारखण्ड के बरगढ़ में देखा गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने टीम गठित कर पड़ोसी राज्य झारखण्ड भेजा पुलिस ने बरगढ़ के महुआटीकर के जंगल से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जय कुमार राठौर, प्रधान आरक्षक नन्दलाल राम,आरक्षक राजेन्द्र गढेवाल,सुनील पैकरा,अरविन्द गुप्ता,दुर्योधन सिंह, मनोज लकड़ा,अनिल पैकरा,ज्ञानेश्वर राजवाड़े,अशोक नाग की अहम भूमिका रही।