न्यू लाईफ नर्सिंग कालेज में जी.एन.एम. प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ
अजय तिवारी
बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में संचालित न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी जीएनएम 3 वर्षीय कोर्स हेतु पात्र उम्मीदवारों की पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, इस संबंध में संस्था प्रमुख से मिली जानकारी के अनुसार कोर्स हेतु न्यूनतम योग्यता 40 प्रतिषत के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है, नए सत्र 2018-19 हेतु माह जून से ही प्रवेष प्रक्रिया हेतु पंजीयन आरम्भ करने का निर्णय संस्था द्वारा लिया गया है, जिससे नर्सिंग में योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था में संचालनालय चिकित्सा षिक्षा (डीएमई) के नियमानुसार काउंसलिंग द्वारा दाखिला दिया जावेगा, वर्तमान के आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व कोरिया जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं का न्यू लाईफ संस्था की ओर रूझान को देखते हुए संस्था ने जीएनएम के साथ साथ इसी सत्र में बीएससी नर्सिंग भी आरम्भ करने का निर्णय लिया है जो कि शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा हैं। ज्ञात हो कि संस्था स्वंय के भवन में संचालित हैं तथा इनका स्वंय का अस्पताल शर्मा हॉस्पिटल बैकुण्ठपुर महलपारा में स्थित है जो कि कोरिया जिले का 100 बिस्तरीय निजी मल्टीस्पेषलिटी हॉस्पिटल है।
सुसज्जित स्वम का हॉस्टल
संस्था के पास स्वयं का हॉस्टल है जिसकी क्षमता 100 बच्चों की है यह हॉस्टल शहर के शोर-षराबों से दूर स्थित है जहां बच्चों के पढ़ने, रहने, आराम करने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है, बच्चों के षिक्षण हेतु अनुभवी षिक्षक उपलब्ध है। संस्था में प्रयोगिक प्रषिक्षण हेेतु विभिन्न लैब के साथ-साथ कम्प्यूटर लैब भी उपलब्ध है। प्रषिक्षण हेतु आवागमन हेतु बस की सुविधा भी उपलब्ध है। संस्था में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, संगीत व अन्य गतिविधियां भी कराई जाती है। प्रवेष हेतू इच्छुक विधार्थी न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बैंक ऑफ इंडिया के बगल मे मेन रोड बैकुंठपुर स्थित संस्था के कार्यालय मे सीधे संपर्क कर सकते है।