October 23, 2024

दुर्ग – विशाखापटृणम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पहले जैसे नियमित होने पर रेल प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किये – उमाशंकर राव

0
भिलाई।दुर्ग-विशाखापट्टनम रेल को नियमित प्रति दिन परिचालन किए जाने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन महाप्रबंधक, रायपुर मंडल प्रबंधक, अपर मंडल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व रेल प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आंध्र उत्कल संघर्ष समिति भिलाई द्वारा आभार व्यक्त किए। रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य व आंध्र उत्कल संघर्ष समिति अध्यक्ष के उमाशंकर राव ने बताया कि दुर्ग विशाखापट्टनम वाल्टेयर पैसेंजर (58529/58530) को विगत दिनों बंद कर दिया गया जिसके कारण गरीब और निर्धन क्षेत्रवासियों को आने जाने में असुविधा हो रही थी।
जन आन्दोलन से सफलता हासिल हुई
तत्काल उक्त पैसेंजर ट्रेन को पुनः परिचालन कर सुविधा दिए जाने की मांग आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति द्वारा 21 जनवरी 2018 को एक दिवसीय विशाल धरना संपन्न हुआ। जिसके कारण रेल प्रशासन ने सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया। लगातार रेल अधिकारियों से मुलाकात कर परिचालन को नियमित करने मांग कर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसके परिणामस्वरूप रेल्वे के अधिकारियों ने सकारात्मक सहयोग किए जाने पर भिलाई बिरादरी के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने रेल प्रशासन के प्रति हर्ष व्यक्ति किए। यात्री सुविधाओं के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।
 आंध्र उत्कल वासियों में हर्ष
समाज प्रमुख सर्वश्री के उमा शंकर राव, एम अप्पा राव, एम बाबूराव, बी जोगाराव, लिंगेश्वर राव, टी डिलेश्वर राव, केदार महानंद, अशोक पंडा, वी वायकुंठ राव, एस एन स्वामी, डी कामराजू , टी लक्ष्मण मूर्ति, जी किशोर, वी कन्नाराव, के राजू , पी नरसिंहलू , मलेश्वर बहरा, सी एच गणपति, एल कालिदास, के अप्पल स्वामी, रतन तांडी, खिरधर बाग, दुर्योधन राव, जगदीश राव, वी सूर्यनारायण, शीतल यादव, फिरोज खान, धनेश्वर साहू , अरिजीत दास साहू , डी अप्पा राव, टी जोगाराव, टी रामणा, आर गोपाल राव, सलमान खान, वाय राज, जी जगन्नाथ, बी चंद्रशेखर, ई कृष्णा राव तथा सैकड़ों की तादाद में हर्ष व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *