November 23, 2024

मुख्यमंत्री गरीबो की सुनते नही बालोद,डौंडी की महिलाओ को हाथ हिला कर चले गये: विकास तिवारी

0

बालोद डौंडी दल्लीराजहरा में विकास तो दिखा नही पर दिव्यांग जन मजबूरन खुले में शौच जाते दिखे


रायपुर/। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल निर्देशानुसार विकास खोजो यात्रा आज मोहला मानपुर डौंडीलोहारा दल्लीराजहरा चिकलाकसा गुजरा और बालोद पहुंची।मीडिया प्राभारी विकास तिवारी ने बताया कि मोहला मानपुर के निवासियों ने बताया कि उन्होंने साल भर पहले इंदिरा आवास योजना के तहत मकान प्राप्ति हेतु आवेदन लगाया था लेकिन साल भर बीतने के बाद भी गरीब वृद्ध महिलाओं को इंदिरा आवास योजना नहीं दी गई है जिसके कारण वो आज भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिये बेबस और

मजबूर है।विकास खोजो यात्रा के दौरान डौंडीलोहारा में नागरिकों ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिती भर्रीटोला की शाखा डौंडी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए अऋणी किसानो और ऋणी किसानो से बीमा कंपनी रिलायंस और इफको टोकियो कंपनियों ने  बीमा प्रीमियम राशि कोई 2 करोड़ 72 लाख 12 हजार 655 रु लिया गया है,जिसमे 8 ग्राम पंचायतों के 1321 किसान सम्मिलित है, जिसमे एसी-32, एसटी-1077, ओबीसी-208 और अन्य-4 किसान है,जिनमे 190 महिला किसान भी है।कुल क्लेम राशि 7 लाख 22 हजार में से मात्र केवल 64811 बीमा राशि का ही भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और कृषिमंत्री प्राभारी बालोद बृजमोहन अग्रवाल के उस दावो की पोल पट्टी खुल गयी जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक एक किसान को फसल बीमा राशि का भुगतान हो चुका है।

मीडिया प्राभारी विकास तिवारी ने बताया कि डौंडी की निवासी कमला देवी ने  उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर लिया था एक साल हो गया है उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर नही ले पाने के कारण उन्होंने फिर से चूल्हे में खाना पकाना शुरू कर दिया है,कमला देवी ने बताया कि कल मुख्यमंत्री रमन सिंह आये थे तो उनसे बात करना चाह रही थी पर वो रुके नही पांच मिनट में ही चले गये और कहते है डौंडी लोहारा का विकास देखो।बालोद निवासी लता बाई देवार जो उज्ज्वला योजना तहत गैस चूल्हा एवं सिलेंडर के लिये आवेदन जमा की थी उसे आज तक गैस कनेक्शन नही मिला है,लता आज भी चूल्हे में खाना पकाने को मजबूर है। बालोद विधानसभा के निवासी मोहित द्वारा साल भर पहले भाजपा सरकार की महति योजना मुद्रा लोन मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया गया था इस युवा को मोदी और रमन सरकार से बहुत उम्मीद था कि उसे मुद्रा लोन योजना के तहत पैसा मिलेगा और वह व्यापार प्रारंभ करेगा लेकिन 1 वर्ष बीतने के बाद भी ना तो उसे लोन मिला है ना उसका व्यापार प्रारंभ हुआ है और वह ऑफिस द्वारा फीस अधिकारी द्वारा अधिकारी चक्कर काटने को मजबूर है।बालोद जिले में ही शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता हो रही है वहाँ के एक दिव्यांग जन ने बताया की गाँव मे जो शौचालय बने है वहाँ न तो पानी की उचित व्यवस्था है और न ही निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुरूप बना है मजबूरन पूरे परिवार को खुले में ही शौच को जाना पड़ रहा है जबकि क्षेत्र को रमन सरकार ने ओडीएफ घोषित कर दिया है।आज के कार्यक्रम में विकास खोजो यात्रा के प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा, सह समन्वयक आकाश शर्मा, विधायक अनिला भेड़िया, जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश पौशय, संगीता नायर, शिबू नायर, आईटी सेल के अनिल चेनानी, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *