कराते और नृत्य कला की ट्रेनिंग शुरू चार दिवसीय समर कैंप का द्वितीय चरण 6 से 9 जून तक
रायपुर। शहर जिला साहू समाज रायपुर ने बच्चों की सुरक्षा और नृत्य कला में निपुर्ण करने के लिए निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया गया है । इस समर कैंप में कराते ट्रेनर भाविका साहू ब्लैक बैल्ट रायपुर और डान्स ट्रेनर दीपक साहू मुम्बई कोरीयोग्राफर के द्वारा बच्चों को नृत्य कला और सेल्फ डिफेंस की ंट्रेनिंग दी गई। शहर साहू समाज की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू समाज ने बताया कि कैंप के दूसरे चरण 6 जून से 9 जून संतोषी नगर स्थित कृष्णा
नगर कर्मा धाम में इसका आयोजन सायं 4 से 5 बजे कराते क्लास और 5 से 6 बजे तक डान्स क्लास किया गया। जिसमें समाज की महिला अपने बच्चों साथ आकर निःशुल्क कराते और नृत्य कला का प्रशिक्षण का लाभ लेकर आत्म सुरक्षा और नृत्य कला का लाभ पा सकते है। इस समर कैंप का आयोजक शहर जिला साहू संघ के द्वारा किया जा रहा है।आज प्रशिक्षण में विशेष रूप से उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष सीमा संतोष साहू, महासचिव नारायण साहू, उपाध्यक्ष सोमनाथ साहू, चित्रलेखा साहू, अजय साहू, अश्वनी साहू, तोषण साहू, कैलाश साहू, सुरेश साहू, संजय साहू, नोहर साहू, चैतेश्वरी साहू, गायत्री साहू, भारती साहू ,निकिता, खुशी, छोटी, तेजेश्वरी के अलावा समाज अन्य लोग भी उपस्थित थे l