विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री ने दी दुर्गकोंदल में 37.32 करोड़ के 18 निर्माण कार्यों की सौगात
रायपुर ,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कांकेर जिले के दुर्गकोंदल की आम सभा में 37.32 करोड़ रूपए के 18 कार्यां का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें उन्होंने एक करोड़ 76 लाख रूपए के 5 पूर्ण हो चुके कार्याें का लोकार्पण और 35 करोड़ 56 लाख रूपए के 13 नए स्वीकृत निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने आमसभा में जिन कार्याें का लोकार्पण किया, उनमें 73 लाख रूपये की लागत से भानुप्रतापपुर के वनमंडल कार्यालय भवन, 30 लाख रूपये की लागत से परिक्षेत्र कार्यालय भवन बांदे और बडेकापसी और 43 लाख रूपये की लागत से प्रबंध संचालक जिला यूनियन (पूर्व) भानुप्रतापपुर का कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री जिन कार्याें का शिलान्यास किया, उनमें मुख्य रूप से 16 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से कंेवटी से दुर्गकोंदल मार्ग का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कार्य, 4.10 करोड़ रूपए की लागत से मेन रोड़ एल-59 से हेरकुरकसा तक सड़क, एक करोड़ 46 लाख रूपये की लागत से एल 082 एल-24 टमोड़ा से करवर तक सड़क और एक करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से एल 074 एण्ड पॉईट ऑफ एल 58 से बेलदोह तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है।