October 23, 2024

मध्यप्रदेश के पाली में 500 रुपए में मिल रहा आधार कार्ड:सरकारी योजनाओं को लग रहा चूना

0

बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) सरकारी संस्था लोक सेवा गारंटी भवन में बैठकर बेख़ौफ़ गरीबों से आधार कार्ड संचालक  अनैतिक रूप से पैसे की मांग कर रहे है।ऐसे ही एक मामले में पाली स्थित लोक सेवा गारंटी विभाग में आधार कार्ड संचालक के विरुद्ध थाने में शिकायत की गई है।आदिवासी शिकायतकर्ता हेमराज बैगा निवासी कठई ने शिकायती प्रपत्र में उल्लेख किया है कि आधार कार्ड बनाने के नाम से पहले तो संचालक शिव विश्वकर्मा निवासी एमपीईबी कालोनी तकरीबन 10 दिनों पहले अनैतिक रूप से 200 रुपये ले लिए थे,मंगलवार की शाम पुनः संचालक ने बुलाया और 500 रुपये की राशि देने पर आधार कार्ड देने की बात कह रहा था,पैसा न होने की वजह से बने हुवे आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन नम्बर को पेन की मदद से मिटा दिया था,जिससे कही और जाकर आधार कार्ड न बनवाया जा सके।तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि पीड़ित युवक ने इस मामले की जानकारी दी थी,जिसके बाद संचालक के विरुद्ध पीड़ित ने सम्बन्धित पाली थाने में शिकायत की है।उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी कई लोगों ने संचालक के विरुद्ध अनैतिक रूप से राशि डिमांड करने की शिकायत की है,जिस पर संचालक को कई बार ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी जा चुकी है।देखना होगा ऐसे गम्भीर मामलों में पुलिस की जांच में क्या सामने आता है,अगर संचालक पुलिस जांच के दौरान दोषी सिद्ध होता है तो निश्चित रूप से सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे ऐसे आधार कार्ड संचालकों पर कड़ी कार्यवाही की दरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *