November 22, 2024

कोरिया : प्रधानमंत्री के नागपुर से प्रसारित कार्यक्रम को श्रीमती पावले और कलेक्टर ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए उपयोगी और सार्थक बताया

0

 जोगी एक्सप्रेस 

बैकुंठपुर भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित मानस भवन सहित विकासखंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में भी डिजिधन भुगतान को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से डिजिधन मेले का आयोजन किया गया । इसी तारतम्य में जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत महाई में लोक सुराज अभियान के अलावा डिजिधन मेले एवं कैषलेस भुगतान को बढावा देने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नागपुर से ही दूरदर्षन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया । प्रधानमंत्री के कैषलेस भुगतान को बढावा देने के लिए कैषलेस खरीददारी के संबंध में प्रसारित भाशण को छत्तीसगढ षासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र  चंपादेवी पावले, कलेक्टर एस.प्रकाष सहित कलस्टर महाई के रोझी, दुगला, केवटी, डिहुली, पहाडहंसवाही, बडकाबहरा और रोकडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने तल्लीनता से सुना। संसदीय सचिव श्रीमती पावले एवं कलेक्टर प्रकाष ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री के नागपुर से प्रसारित भासन  को उपयोगी और सार्थक बताया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  प्रदीप कुमार साहू, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एम.एल.वर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

अंकुश गुप्ता 

जोगी एक्सप्रेस छतीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *