October 23, 2024

सूरजपुर : कलेक्टर जनदर्शन में आज 105 फरियादी पहुचे

0


सूरजपुर : कलेक्टर श्री के0सी0 देवसेनापति ने आज अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय की उपस्थिति में कलेक्टर सभा कक्ष में प्रति मंगलवार को होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज से आये ग्रामीणों से जनदर्शन में 105 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम देवनगर के तृतीय लिंग की मुखिया विद्यया मौसी व अन्य द्वारा अपनी समस्याओं के तहत आवास एवं आटो ईरिक्सा की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया हैं। विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत सूरजपुर के श्रीमती लवांगो बाई द्वारा प्राकृतिक आपदा के तहत् आर्थिक सहायता की मांग के संबंध में, ग्राम मदनपुर के श्रीमती बसंती मण्डल द्वारा वृद्धा पेंशन की मांग के संबंध में, ग्राम सपकरा श्री कालीचरण द्वारा दुधारू पशुपालन हेतु ऋण दिलाये जाने के संबंध में, सूरजपुर के मोहम्मद अयुब द्वारा अपने पुत्री का डीएव्ही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में प्रवेश दिलवाने के संबंध में, ग्राम कुरूवां के श्री पोनेश्वर द्वारा सर्वे सूची 2011 में नाम जोड़वाने के संबंध में, विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम कुर्रीडीह के श्री लाल अहिबरन द्वारा अटल आवास का राशि नहीं मिलने की शिकायत के संबंध में, ग्राम परसिया के श्री सहस राम के स्वामित्व की भूमि को पटवारी द्वारा अन्य व्यक्ति के नाम पर करने की शिकायत के संबंध में, विकासखण्ड ओड़गी अंतर्गत ग्राम भंवरखोह के श्री संतकुमार एवं सुकुल सिंह द्वारा नक्शा की मांग के संबंध में, विकासखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम गोरगी के श्री रामानुज द्वारा पेंशन राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम गोरगी के श्री केशव द्वारा कुप निर्माण की मांग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये एवं समस्त आवेदनों को जिला अधिकारियो को शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतापपुर श्री सी0एस0 पैकरा, एसडीएम भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह, सहित जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *