October 23, 2024

दिन दहाड़े दो भाइयों की बाईक से दो लाख 38 हजार की उठाई गिरी,पुलिस जाँच में जुटी

0

रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी,नगरपंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दो में  से लगे अप्सीएआई गोदाम के सामने स्थित भंवरमाल सहकारी समिति कार्यालय के बाहर खड़ी दो भाइयों की दो अलग-अलग बाइक की डिक्की खोलकर उठाईगीरों ने दो लाख 38 हजार रुपये पार कर दिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना की खबर पर रामानुजगंज पुलिस भी हरकत में आई, लेकिन उठाईगीरों का कोई सुराग नहीं लग सका। जिस तरीके से घटनाकारित की गई हैं उससे संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि उठाईगीरों द्वारा रेकी कर पूरी घटना को अंजाम दिया गया हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम विजयनगर निवासी सगे दो भाई रामप्रसाद यादव व रेवती यादव अपनी अपनी बाइक से शनिवार को रामानुजगंज आए थे। दोपहर लगभग बारह बजे रामप्रसाद यादव द्वारा सेंट्रल बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का डेढ़ लाख रुपये व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से 48 हजार रुपये आहरित किया गया। रेवारती यादव द्वारा भी चालीस हजार रुपये बैंक से आहरित किए गए थे। दोनों भाईयों ने अपनी अपनी रकम को मोटरसाइकिलों की डिक्की में रख जेल रोड स्थित भंवरमाल सहकारी समिति कार्यालय गए थे। समिति कार्यालय के बाहर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की थी। समिति में खाद, बीज लेने के संबंध में चर्चा कर जब वे वापस आए तो देखा कि दोनों बाइक की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखा नगद रुपये भी गायब है। आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो कुछ सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उठाईगीरों की पतासाजी भी शुरू कर दी गईं हैं। इधर पुलिस सूत्र बताते है कि घटना के अंजाम देने वाले व्यक्तियों का सुराग लग चुका हैं जिसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *