आखिर कर नहीं झुकी नर्से ,बातचीत हुई विफल
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एस्मा लगाने के बाद भी हड़ताल कर रही नर्सों से प्रशासन की वार्ता विफल हो गई है। गौरतलब है कि एस्मा लगाने के बाद भी हड़ताल खत्म नहीं करने के कारण शुक्रवार को नर्सों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जेल में बंद नर्सों के साथ शनिवार को कलेक्टरबातचीत के लिए पहुंचे थे, लेकिन एक घंटे चली वार्ता के बाद भी नतीजा सिफर ही रहा वही नर्सो ने ये संकेत भी दे दिया है की हम झुकने वालो में से नहीं जिससे फिलहाल नर्सों की रिहाई टल गई है।वही नर्सो के पालक बच्चे जेल गेट पर रिहाई के इंतज़ार में इधर उधर चिंतित नज़र आये वही सरकार ने शुक्रवार को हड़ताल कर रही नर्सों को काम पर लौटने की चेतावनी दी थी। नर्सों की हड़ताल को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार ने तीन दिन पहले एस्मा लगा दिया था। परंतु सभी नर्से एकजुट हैं और गुरुवार को भी धरना स्थल पर जमी रहीं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों को भेजकर धरना स्थल पर जहां नर्सें धरने पर बैठी हैं, वहां पर कार्रवाई संबंधित नोटिस चस्पा करवाया था। तब नर्सों ने कहा कि ‘हमारी मांगें जायज हैं। सरकार लटकाए नहीं, हां या न में जवाब दे। यह कमेटी बनाकर टालने की कोशिश है।