November 23, 2024

अवैध कब्जे पर कार्रवाई नही, जारी है सरपंच की तानाशाही…

0


भानु प्रताप साहू- 9425891644
*कसडोल*। विकासखंड बलौदा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसापाली में गाँव के मुखिया द्वारा 6 वर्षो से कब्जा की खबर हमने पूर्व अंको में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर जिम्मेदारों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन समय बिता और साहब भी अपने कर्तब्यों से इतिश्री कर लिए और आज भी सरपंच के द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय जमीन पर गुजर बसर कर रहा है इससे यह तो सिद्ध हो रहा कि जब गांव का जिम्मेदार ही विकास का बंटाधार करने में आतुर हो तो भला गांव का विकास किस स्तर का होगा अनुमान लगाया जा सकता है विभागीय अधिकारियों की माने तो सरपंच या पंच द्वारा अतिक्रमण करने पर धारा 36 की कार्यवाही की जाती है लेकिन यहाँ किसी को परवाह नहीं है तभी तो आज डंके की चोट पर दर्जनों शिकायत होने पर भी सरपंच के गिरेबान तक प्रशासन का हाथ नही पहुँच पाया है गौरतलब है कि गांव की उपसरपंच एवं शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा सरपंच की तानाशाही और अवैध कब्जे की

शिकायत मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी से लेकर कलेक्टर, कमिश्नर तक लिखित में सबूत के साथ कई बार कर चुके है और पटवारी सहित आला अधिकारी भी उक्त भूमि पर कब्जा करना सही माना लेकिन आज तक जाँच के लिए किसी ने जहमत नही उठायी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ सरपंच ने जिस कदर तानाशाही लागू कर रखा है उससे हर गाँव का एक व्यक्ति पीड़ित है और गांव के गलियारों में सरपंच द्वारा फैलाई गई तानाशाही से बच्चा से लेकर उम्रदराज तक सभी आहत दिखाई पड़ रहे है ग्राम की उपसरपंच कुमारी बाई ने बताया कि सरपंच ने यहाँ ग्राम के विकास के लिए आई शासकीय राशि की भी होली खेली है जिससे आज गांव का विकाश आधा अधूरा ही हुआ है और जहाँ भी निर्माण कार्य कराए गए है उसमें जमकर कमीशन बाजी की गई है जिससे आज उक्त कार्य या तो उखाड़ गए है या तो कमीशन के कारण अधूरा पड़ा हुआ है जिस पर आज तक कार्यवाही नही हो सकी है गांव के लोगो ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर से पूरे मामले की जांचकर कार्रवाई की अपेक्षा की है।
इनका कहना है।
हम लोगो ने अवैध अतिक्रमण पर कई बार शिकायत कर चुके है अभी तक कार्रवाई नही हुई है वही सरपंच के द्वारा शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसकी जांच होना चाहिए और प्रशासन को न्यासंगत कार्रवाई की जानी चाहिए।
श्रीमती कुमारी बाई
उपसरपंच, परसापली
हमारे द्वारा धारा 40 की कार्यवाही की जाती है धारा 36 की कार्यवाही कलेक्टर महोदय के यहाँ से की जाती है यदि कलेक्टर साहब के यहाँ से कार्रवाई के लिए आवेदन मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
तीर्थराज अग्रवाल
अनुविभागीय अधिकारी, बलौदाबाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *