November 23, 2024

11 दिनों से ग्रामीण डाक सेवक संघ हड़ताल प

0

भानु प्रताप साहू- 9425891644
कसडोल। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ अपनी मांगों को लेकर आज लगातार 11वे दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ये अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय स्थित डाकघर कसडोल में डटे हुए है l ब्लॉक से संचालित होने वाले करीब 150 गांव में डाक सेवा, ग्रामीण सहायक डाक सेवक के हड़ताल पर चले जाने से डाक संबधी एव अल्प बचत योजना के कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है l वही ग्रामीणों को डाक से जुड़ी हुई सेवाओ से वंचित होना पड़ रहा है l विदित हो कि संघ द्वारा कमलेश चंद कामेटी की रिपोर्ट को लागू करने, 5 घंटे का समय को बढ़ाकर 8 घंटे तक करने तथा नियमित कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है अपनी मांगों के लिय संघर्ष कर रहे रथराम देवांगन, श्याम सुंदर चंद्राकर, धन सींग पटेल, झाड़ू राम पटेल, मनीराम मांझी, योगेंद्र कन्नौजे मंगलू राम यादव, छबि राम मांझी, रवि मांझी तोरण साय, इत्यादि हड़ताल पर बैठे डाक सेवको द्वारा बताया गया कि सरकार को 2016 से कमलेश चंद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी मगर शासन अब तक उक्त कमेटी की रिपोर्ट लागू नही किया जिसके कारण डाक कर्मचारियों को लाभ नही मिल पा रहा है इन्ही सभी मुद्दों को लेकर 22 मई से निरन्तर अपनी मांगों को लेकर डाक कर्मचारी डटे हुए है सदस्यो द्वारा बताया गया की दिनांक 1 जून  उप डाकघर क़सडोल शाखा के समस्त कर्मचारी 11 वे दिन भी अनिशितकालीन हड़ताल पर डटे रहे ओर बताया गया कि जब तक सातवाँ वेतनमान, कमलेश चंद कमेंटी की रिपोर्ट लागू नही हो जाती तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *