October 23, 2024

सिमगा भाटापारा में विकास तो दिखा नहीं पर गौ वंश की तस्करी,चूल्हे में खाना पकाती महिलाएं नज़र जरूर आई:विकास तिवारी

0

सिमगा भाटापारा में विकास तो दिखा नहीं पर गौ वंश की तस्करी,चूल्हे में खाना पकाती महिलाएं, महंगी बिजली दरों में दबे किसान और नान घोटाले का दंश झेलते गरीब परिवार मिले विकास खोजो यात्रा में -विकास तिवारी


रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आज विकास खोजो यात्रा भाटापारा विधानसभा के सिमगा में पहुंची जहां पर महिलाओं ने बताया कि उन्हें विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन सालो से नहीं मिल रहा है,मनरेगा मजदूरी का भुगतान दो सालो से नही किया गया है,उज्ज्वला योजना के गैस  और चूल्हा कनेक्शन भी नहीं दिया जा रहा है महंगी बिजली दरों से गृहिणियां और किसान बेहद परेशान है, भाटापारा विधानसभा के विधायक भाजपा के शिवरतन शर्मा है जो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता भी हैं इनके क्षेत्र में बड़ी तादाद में रोजाना गौ वंश की तस्करी की जा रही है,रोजाना कई ट्रक गौ तस्करी हो रही है,अकेले सिमगा थाने में 70 से अधिक गौ तस्करी के प्रकरण दर्ज है दबी जबान में लोग कह रहे है कि सत्ताधारी दल का इन तस्करों को संरक्षण प्राप्त है।

सिमगा की महिलाओं ने बताया कि उनकी आवाज सुनी नहीं जाती उनकी पीड़ा को भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाते हैं ना अपने मुख्यमंत्री को बताते हैं। 36000 करोड़ के नान घोटाले का दंश गरीब महिलाये झेल रही है उन्होंने बताया कि पहले उन्हें यूपीए सरकार के समय 35 किलो चावल मिलता था जो कि अब मोदी सरकार द्वारा घटाकर केवल 7 किलो ही दिया जा रहा है परिवार बढ़ने के कारण अब इनके खर्चे बढ़ चुके हैं लोगों ने कहा कि नान घोटाले में पैसा तो  सरकार के मुखिया, मंत्री, अधिकारियों ने डकारा लेकिन उसका प्रायश्चित आम लोगों को अपना पेट काटकर करना पड़ रहा है गरीबो की राशन में कटौती करके उनके साथ रमन सरकार अन्याय कर रही है।

विकास खोजो यात्रा के मीडिया प्राभारी विकास तिवारी ने बताया कि सिमगा में बने हुए गौरव पथ पर भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला रोड निर्माण गुणवत्ताहीन से बना है जगह जगह रोड उखड़ गई है जानलेवा गड्ढे  है जिससे कि दुर्घटना बढ़ गई है शौचालय निर्माण में चैकानेवाले तथ्य देखने को मिले टूटे-फूटे शौचालय में अब लोग गोबर का कंडा रखना शुरू कर दिए हैं क्योंकि भ्रष्ट अधिकारी और सरकार के लोग गुणवत्ताहीन शौचालय बना कर क्षेत्र को ओडीएफ कराने के लिए केवल दिखावे मात्र का काम किए हैं शौचालयों में पानी सप्लाई की व्यवस्था सरकार ने नहीं की है आधे अधूरे शौचालय बनाकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार वाह वाही लूटने में मशगूल है यात्रा नवागढ़ पहुंची जहां के निवासियों ने बताया कि यह क्षेत्र रमन सरकार के मंत्री दयालदास बघेल का है पिछले 5 सालों में उनके द्वारा विकास के कोई भी ऐसे कार्य नहीं किए हैं जिससे कि सीधा लाभ जनता को पहुंचे नवागढ़ की मुख्य सड़क जो पूरी तरह से जर्जर है पिछले 15 सालों से ग्रामीण जन पंचायत के माध्यम से अपने मंत्री को भी कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है रोड बद से बदतर हो चुके हैं जिसके कारण रोजाना दुर्घटना घट रही है हाल ही में विकास यात्रा में आए मुख्यमंत्री रमन सिंह का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया क्योंकि हजारों की संख्या में ग्रामीण जन रोड निर्माण के लिए अपनी बात मुख्यमंत्री को रखना चाहते थे तो मंत्री दयालदास बघेल ने विकास यात्रा का मार्ग ही बदलवा दिया जिसके कारण नवागढ़ विधानसभा की जनता में भारी रोष व्याप्त है लोगों का कहना है कि गांव की गलियों में बनाए गए रोड अब टूट चुके हैं और बरसात में वहां पर गाड़ियों में तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है घरों में पानी उसने की भी शिकायत आम लोगों ने की सरकार के मंत्री के गृह ग्राम होने के बावजूद विकास की मुख्यधारा से अनुसूचित जाति के लोगों को दूर रखा गया है लोगों ने कहा कि उनके आरक्षण को तो पहले ही रमन सरकार ने कम कर दिया है और नवागढ़ विधानसभा जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है वहां पर विकास खोजने से भी नहीं मिल रहा है प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में डॉक्टरों की कमी है सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी है मंत्री के ही क्षेत्र में फसल बीमा का भुगतान,बोनस भुगतान नही किया गया है,मुंगेली में विकास खोजो यात्रा की टीम को युवाओ ने बताया कि पढ़े लिखे होने के बावजूद वो बेरोजगार है उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी रमन सरकार नही दे रही है पीने के साफ पानी की भी भारी किल्लत है नल जल योजना पूरी तरह से तहस नहस है मुंगेली शहर के व्यापारी वर्ग ने कहा कि नोटबन्दी से आयी   मंदी की मार वो आज भी झेल रहे है व्यापार ढप्प सा हो गया है केंद्र और राज्य सरकार की द्वारा वसूली जा रही जीएसटी की हर माह फाइलिंग में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने मोदी सरकार के जीएसटी की प्रक्रिया को जटिल होना बताया है।

विकास खोजो यात्रा में प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा, सह समन्वयक आकाश शर्मा, विधायक बलौदाबाजार जनकराम वर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश यदु, ब्लाक अध्यक्षगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *