प्राच्य संस्कृत परीक्षा के नतीजे घोषित
रायपुर–स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने निवास कार्यालय में संस्कृत विद्यामंडलम द्वारा आयोजित प्राच्य संस्कृत परीक्षा 2018 के परिणाम की घोषणा की। प्राच्य संस्कृत परीक्षा का परिणाम 91.67 प्रतिशत रहा। श्री कश्यप ने सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्व मध्यमा प्रथम में कुल 1139 छात्रों में से 1059 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 880 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार पूर्व मध्यमा द्वितीय में कुल 818 छात्रों में से 790 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 767 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। उत्तर मध्यमा पूर्व में कुल 601 छात्रों में से 583 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 567 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार उत्तर मध्यमा द्वितीय में कुल 596 विद्यार्थियों में से 584 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 552 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद, सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, सदस्य श्री निलेश शर्मा, श्री राघवेन्द्र मिश्रा, संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रदेश के संस्कृत विद्यामंडलम के आचार्यगण उपस्थित थे।