मुख्यमंत्री ने चंदनु और कुंरा में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण
लगभग 03.79 करोड़ की लागत से बने उपकेंद्रों से लगभग 26 गांवों में होगी बिजली की निर्बाध विद्युत
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम संबलपुर में आयोजित आमसभा में दो गांवों चंदनु एवं कुंरा में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया। इन केन्द्रों का निर्माण तीन करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन केन्द्रों के बनने से नवागढ़ विकासखंड के 26 गांवों में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या दूर होगी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
चंदनु के विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण एक करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से किया गया है । इस केन्द्र से ग्राम चंदनु सहित आसपास के लगभग 08 गांवों अंधियारखोर, मरका, खाम्ही, सिंघनपुरी, खपरी, बाराडेरा एवं ग्राम मुंगेली तथा लगभग एक करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम कुंरा के विद्युत उपकेंद्र से आसपास के लगभग 18 गांवों मुडकुटा, कातलबोड़, नगधा, गिधवा, एरमसाही, गुजेरा, भोपसरा, ईटई, धावापार, मुरा, रोहरा, मनोधरपुर, भिखमपुरी, परसदा, करहीकांपा, घोेरहा एवं सोनपुरी ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। आमसभा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंककर अग्रवाल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, लोकनिर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक बेमेतरा श्री अवधेश चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।