कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत घटने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम 16 दिन से रोज बढ़ रहे:सुशील शुक्ला
मोदी सरकार को जन सरोकारों से कुछ लेना देना नहीं
रायपुर/ भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट 16 दिन लगातार बढ़े और वह भी तब जब पाँच दिन से कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें गिर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें 23 मई को 80 डॉलर प्रति बैरल से छह प्रतिशत कम होकर आज 75 डॉलर प्रति बैरल हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट पेट्रोलियम मिनिस्टर कह रहे हैं कि हम कुछ करेंगे, लेकिन 16 दिन हो चुके हैं और अभी तक इन्होंने कुछ नहीं किया। डीजल-पेट्रोल के बाद मोदी सरकार ने सीएनजी-पीएनजी दोनों की कीमत बढ़ा दी। सरकार के इस कदम से आम आदमी परेशान है। पेट्रोलियम उत्पादों में महंगाई से आम जनजीवन से जुड़ी वस्तुओं की कीमतें आसमान को छू रही है, हर चीज के दाम बढ़ गये है। पेट्रोलियम पदार्थों के मंहगे होने से बसों का भाड़ा, स्कूली बच्चों का बस भाड़ा, ट्रकों, टैक्सियों का किराया बढ़ गया है, पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों की बढ़ोतरी देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जिला और राज्य स्तरीय हर स्तर पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मोदी सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, वाजिब और जायज मांगों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोदी सरकार केवल इलेक्शन मैनजमेंट, इलेक्शन प्रोपेगेंडा और हेडलाईन मैनजमेंट में लगी हुई है। पिछले तीन दिन में मोदी सरकार ने अपनी चार साल की झूठी उपलब्धियों का खूब प्रचार किया लेकिन बढ़ती महंगाई और घटते बेरोजगार पर वह मौन है। मोदी और उनकी सरकार का जन सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें अपने झूठे यशोगान और आत्मुग्धता से फुर्सत नहीं है। जनता सब देख रही है और पहचान चुकी है और मोदी सरकार की जनता को बहकाने और आंखों में धूल झोंकने की कोशिशें अब कामयाब नहीं होंगी।