November 22, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में सुधार, कल हट सकता है वेन्टीलेटर,चारो तरफ हवन पूजन दुवाओ का दौर है जारी

0

 राहुल गांधी सहित अनेक राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ के नेताओं ने विधायक रेणु जोगी से जाना कुशलक्षेम

पूरे प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च में की हवन-पूजन एवं प्रार्थना

रायपुर।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी मेदान्ता अस्पताल, गुड़गांव में जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नरेश त्रेहान, मेदान्ता अस्पताल के क्रिटीकल केयर युनिट के निदेशक डा. यतीन मेहता और उनकी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट्स सामान्य हैं। वे पूरी तरह सचेत और सजग हैं अतः उन्हें वेन्टीलेटर सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। सेकण्डरी इन्फेक्शन से जोगी जी को सुरक्षित करने के लिए अस्पताल द्वारा सभी आगन्तुकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

अगले 24 घन्टों में मेदान्ता अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों द्वारा श्री जोगी की चिकित्सकीय जांच की जायेगी।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया सहित अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने विधायक श्रीमती रेणु जोगी को फोन कर श्री अजीत जोगी की कुशल क्षेम जानी व उनसे चर्चा की।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि पूरे प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा एवं चर्चों में पूजा अर्चना और प्रार्थना का दौर आरंभ कर दिया आज रायपुर स्थित आकाशवाणी काली मंदिर में भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने मां काली के समक्ष श्री जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए विराट हवन पूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक  आर.के. राय, पूर्व विधायक परेश बागबहारा, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, संजीव अग्रवाल, नितिन भंसाली, योगेश तिवारी, प्रदेश युवा अध्यक्ष विनोद तिवारी, शहर अध्यक्ष डा. ओम प्रकाश देवांगन, सूर्यकान्त तिवारी, पार्षद इन्द्रजीत सिंह राजपूत, प्रमोद झा, इस्माईल अहमद, प्रदीप साहू, आसिफ मेमन, सुनंद बिश्वास, वरूण चटर्जी, दीपक जायसवाल, पी.के. सरावगी, संजय शुक्ला, परेश दवे, रेणु देवांगन, सुनील अग्रवाल, प्रवीण डे उपस्थित थे। मुस्लिम समाज से जुड़े अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज बंजारी चौक वाले बाबा की मजार पर जाकर श्री जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए इबादत की एवं मन्नत की चादर चढ़ाई एव फीता बांधकर मन्नत मांगी। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक आर.के. राय, मीडिया अध्यक्ष, इकबाल अहमद रिजवी, इस्माईल अहमद, आसिफ मेनन, फिरोज चिश्ती, वाहिद खान, कंजा भाई, सैय्यद उमैर सहित मुस्लिम समाज के अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *