October 24, 2024

30 मई को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहसपुर लोहारा में लगभग 200 करोड़ के 162 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

0

विकास यात्रा 2018 :: लगभग 42 हजार हितग्राहियों को 4.28 करोड़ की लागत की सामग्री और अनुदान सहायता राशि


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान 30 मई को कबीरधाम जिले के विकासखंड मुख्यालय सहसपुर लोहारा में आयोजित आससभा को संबोधित करेंगे। डॉ.सिंह यहां दो सौ करोड़ 99 लाख रूपए की लागत के 162 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन-शिलान्यास करेंगे। इनमें से 63 करोड़ 39 लाख रूपए के 79 कार्यों का लोकार्पण और 137 करोड़ 60 लाख रूपए के 83 कार्यों का शिलान्यास-भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में 42 हजार 666 हितग्राहियों को लगभग चार करोड़ 28 लाख रूपए की लागत की सामग्रियों और अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री सहसपुर लोहारा में जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे, उनमें लगभग 23 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित मत्स्यकीय महाविद्यालय (फिशरी कॉलेज) भवन कवर्धा, लगभग 49 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से सहसपुर लोहारा और नगर पंचायत पिपरिया में निर्मित बिहान बाजार (एसएलआरएम सेन्टर), इन बाजारों का निर्माण अलग-अलग लगभग 24 करोड़ 78 लाख की लागत से किया गया है, लगभग 7 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से पांच गांवों गोपाल भावना, रवेली, कोईलारी (कुरूवा), निमिनिया (मैदान) और पिपरिया में स्थापित 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र, लगभग 5 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत की आवर्धन जल प्रदाय योजना, लगभग 2 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय पिपरिया के भवन, एक करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से शासकीय स्नातकोत्तर कवर्धा में निर्मित आठ अतिरिक्त कक्ष, एक करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय बालगृह भवन, लगभग 39 लाख रूपए की लागत की ग्राम घोठिया और लगभग 41 लाख रूपए की लागत की घुघरीखुर्द की नल जल प्रदाय योजना, लगभग 80 लाख रूपए की लागत से खूंटू रोड टर्मिनल बस स्टेण्ड शामिल हैं। डॉ. सिंह लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 2.20 किलोमीटर खरहट्टा कुसुमघटा मार्ग, लगभग 3 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित मुडघुसरी-जंगल-छिंदीटोला मार्ग, लगभग 2 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत से सेमो से लखनपुर तक 4.45 किलोमीटर सड़क, लगभग 22 लाख रूपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा के भवन, नगर पंचायत पिपरिया में 9 लाख रूपए की लागत से लगाए गये वॉटर एटीएम, हॉफ नदी पर पुल सहित और लगभग 2 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से मानिकपुर-कुसुमघटा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री जिन कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे उनमें 24 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाला नगर पालिका परिषद कवर्धा में नया वाटर ट्रीटमेंट फिल्टर प्लांट एवं पाईप लाईन तथा पानी टंकी निर्माण कार्य, लगभग 5 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से कवर्धा में हाईटेक बस स्टैण्ड के द्वितीय चरण के कार्य, कवर्धा में सीसी रोड़ निर्माण के 40 स्थानों पर 3 करोड़ 50 लाख रूपए लागत के कार्य, लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत की 11 गांवों समनापुर, बडौदाकला, बांधाटोला, दसलाटोला, धनगांव, बासिनझोरी, बानो, कोयलारी, धनोरा, खजरीकला और नरोधी की नलजल प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 10 करोड़ 89 लाख रूपए की लागत के 16 सड़क नवीनीकरण कार्य, जनपद पंचायत लोहारा में पुलिया निर्माण के लगभग 24 लाख रूपए की लागत के कार्यो, 75 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा और 2 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से बनने वाली शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में एक करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के ग्राम चारभाठा के शाला भवन, 2 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत के कवर्धा में बनने वाले 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, एक करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के लाईवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर बालक छात्रावास भवन, 6 करोड़ 88 लाख की लागत से बनने वाले घानीखुंटा से कन्हारी मार्ग, 5 करोड़ 73 लाख रूपए लागत की लिमो से बीरूटोला सड़क, 2 करोड़ 34 लाख की लागत की खैरा से छोटे पीपरटोला सड़क, 5 करोड़ 47 लाख की लिमो से भेदली सड़क, 6 करोड़ 36 लाख लागत की ठाकुरटोला से बांटीपथरा सड़क, 3 करोड़ 81 लाख लागत की चंदैनी से दैहानडीह सड़क, 8 करोड़ 80 लाख लागत की कोयलारझोरी से कन्हारी सड़क, 9 करोड़ रूपए लागत की छीरबांधा से कुरूलु सड़क लगभग 3 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सकरी नदी पर बनने वाले पालीगढ़ा (कोठार) एनीकट सह कॉवेज और लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत की बोक्करखार से कबीरपथरा सड़क का भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सहसपुर लोहारा की आमसभा में 20 हजार 382 श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करेंगे। श्रम योजनाओं के तहत 14 हजार 250 श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र, 2600 सायकल, एक सौ सिलाई मशीन, एक हजार कुली रेजा कीट्स, एक हजार सुरक्षा उपकरण, दो सौ राजमिस्त्री कीट्स, 30 ई-रिक्शा, 308 नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, 110 भगिनी प्रसूती सहायता, 108 विजयाराजे कन्या विवाह सहायता राशि, एक सौ धोबी कीट्स, 50 नाई कीट्स, एक सौ सफाई कामगारों को सुरक्षा कीट्स, एक सौ हमाल (जूता एवं महिला-सूपा, टोकरी), एक सौ तराजू बांट (फल-फूल, सब्जी विक्रेता हेतु), एक सौ घरेलू कामकार महिला चप्पल-जूता, आठ लोगों को मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि, एक सौ श्रमिकों को कारपेंटर सहायता, 10 मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत एक हजार 552 हितग्राहियों मकान स्वीकृति पत्र, 28 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्राय सायकल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 300 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, 10 तेंदूपत्ता संग्राहकों को सायकल और सौर सुजला योजना के तहत 10 किसानों को सोलर सिंचाई पंपों का वितरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *