उच्च शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. देवेश दत्त मिश्र को सम्मानित किया
रायपुर-उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां शंकर नगर स्थित डॉ. देवेश दत्त मिश्र के घर गए और उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उनका सम्मान समारोह कमला मेमोरियल सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. मिश्र छत्तीसगढ़ की हिन्दी पत्रकारिता पर शोध कार्य करने वाले प्रथम पीएचडी धारक हैं। उन्हें वर्ष 1981 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से इस विषय में पीएचडी की उपाधि मिली थी। उनकी पीएचडी का विषय था – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ और महाकौशल के समाचार पत्रों का योगदान। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने डॉ. मिश्र के स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की। इस अवसर पर पद्मश्री सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय, इतिहासकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, समाजसेवी श्री अशोक मालू, वरिष्ठ पत्रकार श्री समीर दीवान सहित डॉ. संजय शुक्ला,श्रीमती किरण शर्मा और कमला मेमोरियल सोसायटी के संयोजक श्री वसंतवीर उपाध्याय भी उपस्थित थे।