राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभागीय काम-काज की समीक्षा की
रायपुर-राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में स्थापित आपदा नियंत्रण केन्द्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से राज्य के सभी जिलों में राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की। राजस्व मंत्री ने राजस्व विवाद मुक्त ग्राम, नक्शों खसरों का अद्यतीकरण और भू-स्वामियों के डिजीटल हस्ताक्षर के कार्यो की समीक्षा की। इस अवसर पर सभी जिलों के सूचना विज्ञान (एन.आई.सी.) केन्द्रों में संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और जिला अधीक्षक भू-अभिलेख सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी, राजस्व विवाद मुक्त ग्राम के कार्यो के तेजी लायें। इसके लिए प्रत्येक हल्के बार पटवारियों के कार्यो की लगातार मॉनीटरिंग करें। इसी तरह से राजस्व रिकार्डो के नक्शा खसरा के अद्यतीकरण की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करें। राजस्व मंत्री ने कहा कि भू-स्वामियों के रिकार्ड में उनका डिजीटल हस्ताक्षर के कार्य में तेजी लायी जाये इसके लिए समयबद्ध कार्य करें। जिससे शत-प्रतिशत भू-स्वामियों के डिजीटल हस्ताक्षर का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो। उन्होंने भूमि रिकार्डो में आधार लिंकिंग के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने जशपुर, सरगुजा, बेमेतरा सहित अन्य जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा किये गए उमदा कार्यो की सराहना भी की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्व विभाग के सचिव एन.के. खाखा, उप सचिव रमेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।