November 22, 2024

महानदी भवन में राज्य स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र शुरू

0

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  पाण्डेय ने किया शुभारंभ रायपुर-राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र (इमरजेंसी ऑपरेशनल सेन्टर) का शुभारंभ किया। इस केन्द्र की स्थापना भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं के समय तेज गति से राहत और बचाव उपायों के सुचारू संचालन के लिए की गई है। यह कार्य केन्द्र और राज्य के बीच परस्पर समन्वय से किया जाएगा। यह राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत कार्य करेगा। केन्द्र सरकार, राज्य शासन और भारत संचार निगम लिमिटेड के परस्पर सहयोग से इसका संचालन किया जाएगा।  पाण्डेय ने बताया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में यह केन्द्र नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा। इस केन्द्र में आपदा प्रभावित स्थलों का लाईव डिस्प्ले भी किया जाएगा, जिसके माध्यम से आपदा की तीव्रता का सीधा आंकलन किया जा सकेगा और उसके अनुरूप राहत कार्य भी तत्काल शुरू किए जा सकेंगे। इस केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी है। आपदा प्रबंधन के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों से मिलने वाले निर्देशों का और जिलों से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, राजस्व सचिव श्री एन.के.खाखा और डीजीपी (होमगार्ड) श्री गिरधारी नायक सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *