October 24, 2024

कौशल विकास योजना से रोशन के हुए सपने साकार

0


रायगढ़-जहां चाह है, वहां राह है इसको पूरी तरह चरितार्थ कर दिखाया हैं लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम-जतरा के नवयुवक रोशन ने। आर्थिक परिस्थितिठीक नहीं होने के कारण कक्षा 12 वीं के बाद उनको अपनी पढ़ाई छोडऩी पड़ी है। परिवार में सबसे बड़े होने के कारण रोशन के कंधों पर कमाई की जि़म्मेदारी बहुत कम उम्र से ही आ गयी थी।रोशन महत्वकांक्षी होने के साथ-साथ काफी मेहनती भी था, परंतु परिस्थितियां उनके अनुकूल नही बन रही थीं। ऐसे में इन्हें समाचार के माध्यम से रायगढ़ लाइवलीहुड कॉलेज के बारे में जानकारी मिली और वहाँ के कर्मचारियों से संपर्क करके वहां के विभिन्न ट्रेडों के बारे में जानकारी ली। रोशन ने पेंटर टे्रड में प्रशिक्षण लेने की ईच्छा जाहिर की और बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से इस हुनर को सीखकर अपने आसपास के गांवों में पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों में अच्छी पेंटिंग से उन्हें माह में 7 से 8 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त होने लगी। उनकी महत्वाकाक्षाएं और भी थी और अपने बचत के पैसे से टे्रक्टर किराये पर ले लिया। अपनी मेहनत से आज रोशन माह में 25 से 28 हजार रुपए तक की आमदनी प्राप्त कर लेते है। कौशल विकास योजना का सार्थक परिणाम उन्हें मिला। आज अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है। साथ ही अपने छोटे भाई-बहनों को अच्छी शिक्षा देकर उनके सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की कौशल विकास योजना से लाखों युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिला है। रायगढ़ लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से उन्हें एक नई पहचान मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *