September 18, 2025

नगदी सहित दो सटोरिया गिरफ्तार

0
nagdi
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)-पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में पाली पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी मनोज कुमार काछी पिता चिंतामणि काछी उम्र 44 वर्ष निवासी पाली को सट्टा ख़िलाते पाए जाने पर नगदी रकम 13सौ 60 रुपये सट्टा पर्चियां व पेन जप्त की है इसी क्रम में आरोपी अशोक रैदास पिता सुखलाल रैदास उम्र 36 वर्ष निवासी पाली के कब्जे से नगदी रकम 6 सौ 90 रुपये व सट्टा पर्चियां पेन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिससे सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है । उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरिक्षक शशि कुमार द्विवेदी व प्रधान आरक्षक  शिवपाल सिंह तोमर की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *