October 23, 2024

राष्ट्रवीर आल्हा की 878 वीं जयंती समारोह संपन्न महोबिया समाज ने किया भव्य आयोजन

0
 बिरसिंहपुर पाली – (तपस गुप्ता) अखिल भारतीय महोबिया महासभा जिला इकाई उमरिया द्वारा पाली नगर में राष्ट्रवीर आल्हा की 878 वी जयंती समारोह के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर महोबिया समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। कार्यक्रम में महिला पुरुष व बच्चों ने माता शारदा मां बिरासनी एवं आल्हा के जयकारों के साथ विशाल जुलूस नगर में ढोलताशों के साथ निकाला जो नगर भ्रमण उपरांत विशाल जुलूस का समापन माँ विरासिनी मंदिर प्रांगण में हुआ जहां पर समाज के लोगो ने सामूहिक रुप से मां बिरासनी की एवं अमर वीर आल्हा की पूजा अर्चना कर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन वैश्य समाज धर्मशाला में किया जहाँ पर समाज के वरिष्ठजनों द्वारा अमरवीर आल्हा की पूजा अर्चना कर आल्हा चालीसा का आयोजन किया गया। आल्हा चालीसा का संगीतमय प्रस्तुतीकरण मस्तराम महोबिया जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विचारगोष्ठी में समाज के अन्य वरिष्ठजनों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें और अमरवीर आल्हा की वीर विरासत को जन जन तक पहुंचाने का जिले के युवाओं द्वारा बीड़ा उठाये जाने की सभी वरिष्ठजनों ने प्रशंसा की साथ ही प्रतिवर्ष इस आयोजन को करते रहने के लिए विचार व्यक्त किये। गौरतलब है कि राष्ट्रवीर आल्हा की जयंती महोबिया समाज द्वारा प्रतिवर्ष आल्हा तपोभूमि मैहर में आयोजित की जाती है । इस वर्ष जिला स्तर पर महासभा की जिला इकाई द्वारा आल्हा जयंती मनाने का यह प्रथम आयोजन था । समाज के हजारों की संख्या में दूर-दूर से पहुंचे महिला पुरुष बच्चों ने जिला इकाई के इस प्रथम आयोजन को अपनी सहभागिता से सफलता प्रदान की । आयोजन को मूर्त रूप देने में प्रमुख रुप से मस्तराम महोबिया अशोक महोबिया डॉ के पी महोबिया पवन सम्भर पाली  महेश महोबिया अजीत महोबिया अरुण महोबिया कन्हैया गोमती हरिकांत लखन मुन्ना महोबिया राजकुमार महोबिया अजित विजय अखिलेश राजू लक्ष्मीकांत महोबिया आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *