प्रबलप्रताप सिंह जुदेव डोम समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
जशपुर : प्रबल प्रताप सिंह जुदेव प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष जशपुर ने कल नारायणपुर के रानीकोम्बो में आयोजित जोड़ा नगाड़ा डंका देव पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा इस कार्यक्रम में कुनकुरी विधायक रोहित साय, लघु एवं वनोपज संघ के अध्यक्ष भरत साय तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या में महिला एवं पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यअतिथि मा प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी का उनके आगमन पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया तथा प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने जोड़ा नगाड़ा डंका देव का पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया
प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजो की संस्कृति को सहेज के रखना हमारा धर्म ही नही बल्कि हमारा कर्तव्य भी है, पुरातन काल से चली आ रही हमारी परंपरा का निर्वहन यंहा के डोम वंश के हमारे भाइयो के द्वारा किया जा रहा है, निश्चय ही बीच मे किसी कारणवश नगाड़ा डंका देव का पुनः स्थापना 4 वर्ष पहले हुआ और डोम वंश के लोगो के द्वारा वृहत कार्यक्रम कर पुनः उसी स्थान पर जोड़ा नगाड़ा का स्थापना किया गया, पुनः स्थापना हेतु मंदिर निर्माण हेतु स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के द्वारा 3 लाख द्वारा सहयोग राशि दिया था, जिससे वहां जोड़ा नगाड़ा देव का मंदिर निर्माण किया गया, आज इस क्षेत्र का बहुत बड़ा धार्मिक कार्यक्रम में से एक यह कार्यक्रम है, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी बताया कि डोम वंश के उत्थान के लिये जशपुर के राज परिवार सदैव आगे रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में जो असामजिक तत्व अपने आप को कारगर सिद्ध करने में लगे हुये है, हम उनके नापाक इरादों में खरे उतरने नही देंगे, और उन्होंने यह भी बताया कि जशपुर जिला हमारा परिवार है, सबका सुख दुख में हम सदैव खड़े रहेंगे ।