प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा, एम्स समेत 27000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
बलियापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 27212 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. बलियापुर हवाई अड्डा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने सूबे की पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया.
इन योजनाओं में सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर एम्स और रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण परियोजना शामिल हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सीसीएल के विस्थापितों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. उनके सामने राज्य में 250 औषधि केेंद्र खोलने को लेकर समझौता भी हुआ.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के चुनाव के समय में उन्होंने सूबे की जनता से जो वादा किया था उसे वे विकास के माध्यम से सूद सहित लौटा रहे हैं.
पीएम ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान वे कहते थे कि झारखंड के विकास के लिए डबल इंजन की जरुरत है. अब दिल्ली और रांची की सरकार लक्ष्य निर्धारित करके कैसे विकास किया जाता है इसका अनुभव जनता को करा रही है.