अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त मंठार पुलिस की कार्रवाई
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) मंठार चौकी पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते एक बिना नम्बर का महिंद्रा ट्रेक्टर जब्त किया है। बताया गया है कि उक्त ट्रेक्टर में ग्रामीण क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर एमपीईबी कालोनी में परिवहन किया जा रहा था जिसमे पुलिस ने परिवहन संबंधी दस्तावेजो की मांग की लेकिन उक्त वाहन चालक द्वारा कोई संतोषप्रद दस्तावेज नही दिए गए जहाँ ट्रेक्टर को पकड़कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । इस कार्रवाई में मंठार चौकी के प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र उरमलिया आरक्षक गौरव तिवारी को भूमिका उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि क्षेत्र में अवैध परिवहन किये जाने की यह कोई नई घटना नही है यहाँ आये दिन दिन दहाड़े रेत सहित अन्य खनिज संपदा का मिलीभगत कर परिवहन किया जाता है जिसमे जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद नजर आती है। क्षेत्र में ट्रैक्टर के अलावा डंफरो से भी रेत गिट्टी मुरुम और मिट्टी का अवैध परिवहन अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है जिसमे प्रभावी कार्रवाई की दरकार है। सूत्र बताते है कि इस अवैध उत्खनन मामले में जिम्मेदारों की तगड़ी मिलीभगत होती है तभी तो बेहिचक नदी पोखर आदि से खनिज संपदा का दोहन हो रहा है।