October 24, 2024

पर्यावरण ,प्राकृतिक संसाधन और अधोसंरचना से संबंधित पुंछी आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार की सहमति

0

अन्तर्राज्यीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक में वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने रखा छत्तीसगढ़ का पक्ष
रायपुर-छत्तीसगढ़ ने केन्द्र और राज्यों के बीच पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन और अधोसंरचना से संबंधित पुंछी आयोग की अनुशंसाओ पर अपनी सहमति प्रदान कर दी हैं। छत्तीसगढ़ ने यह सहमति आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राज्य परिषद की स्थायी समिति की बैठक में दी। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री  राजनाथ सिंह ने की। बैठक में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गड़करी , वित्त मंत्री  पीयूष गोयल , विधि मंत्री  रविशंकर प्रसाद और अन्य केन्द्रीय मंत्री तथा राज्यों के मंत्री उपस्थित थें।बैठक में वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल ने सामाजिक आर्थिक विकास, पब्लिक पॉलिसी और सुशासन तथा इससे जुडे़ अन्य विषयों पर भी छत्तीसगढ़ राज्य की संस्तुति से स्थायी समिति को अवगत कराया। बैठक में पुंछी आयोग की रिपोर्ट के वाल्यूम 6 और 7 में की गयी अनुशंसाओ पर राज्यों का मत लिया गया था। बैठक में मुख्य सचिव  अजय सिंह और आवासीय आयुक्त संजय कुमार ओझा भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *